Team@News Dastak– छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची 13 या 14 सितंबर को आ सकती है, भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 13 सितंबर बुधवार को शाम 5 बजे दिल्ली में होना है। मंगलवार को चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित दिग्गज नेता दिल्ली के लिए शाम को रवाना हो गए। वहीं संगठन महामंत्री पवन साय रायपुर से दिल्ली पहुंचे। इस दौरान परिवर्तन यात्रा की कमान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के हाथों में होगी।
छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ मंगलवार शाम अमित शाह के घर पर देर रात तक दूसरी सूची पर मंथन चलता रहा। सूत्रों की मानें तो करीब 30 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए है। लेकिन 15-20 सीटों के उम्मीदवार दूसरी सूची में जारी हो सकते हैं। पहली सूची भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के 1 दिन बाद जारी हुई थी इस तरह अनुमान लगाने से बैठक के बाद कभी भी भाजपा की दूसरी सूची आने की उम्मीद है, लेकिन कल पीएम मोदी की सभा रायगढ़ में होने के कारण सूची को एक-दो दिनों के लिए टाला भी जा सकता है।
इस सूची में जांजगीर जिले से पामगढ़ विधानसभा सीट के उम्मीदवार का घोषणा होना लगभग तय माना जा रहा है। इस सीट से पुर्व विधायक अम्बेश जांगड़े, संतोष लहरे, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, गुरुदयाल पाटले, सुखराम मधुकर, संजीव बंजारे, मंजूलता टण्डन सहित दर्जनभर नेता प्रमुख रूप से दावेदारी कर रहे हैं।