Pankaj Kurre@News Dastak पामगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जिला- जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के निर्देशन में डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में गुरुवार को स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को EVM मशीन एवं संपूर्ण मतदान प्रक्रिया के बारे में स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. एस. आर. महेंद्र एवं प्रो. चांदनी छाबड़ा के द्वारा बताते हुए सभी छात्र-छात्राओं को अपने- अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर करने हेतु जागृत किया गया।कैंपस एंबेसडर जानी बंजारे, पुष्पा श्रीवास तथा महाविद्यालय के उपस्थित छात्र-छात्राओं ने मतदान प्रक्रिया को समझते हुए उत्साहित होकर EVM मशीन में मतदान करना सीखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी. साहू, डॉ एस.के. त्रिपाठी, डॉ डी. मिश्रा, डॉ आशीष तिवारी, डॉ श्वेता जैन, प्रोफेसर मीरा टंडन, श्री आर.एस. विश्वकर्मा,श्री आलोक चतुर्वेदी, कु. दुर्गेश्वरी पटेल तथा कार्यालयीन स्टाफ की उपस्थिति सराहनीय रहा।