Team@News Dastak पामगढ़। पामगढ़ विधानसभा के संकल्प शिविर का शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड में आयोजन किया गया, संकल्प शिविर में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को पामगढ़ विधानसभा जिताने का संकल्प दिलवाया। पीसीसी चीफ के उदबोधन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। शिविर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी पहुंचे थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र से 55 लोगों ने अपना दावेदारी पेश किया है। पार्टी किसी एक ही व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित करेगी। बैज ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसी एक व्यक्ति को टिकट मिलने पर बाकी के लोग मिलकर कहीं उसको हराने में लगे तो मेरा कलम चलने में देर नहीं लगेगा। विधानसभा चुनाव में बूथ के सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लगें और अपने बूथ को मजबूत बनाने का कार्य करें। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगे दीपक बैज ने कहा कि पामगढ़ के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस कि चुनाव में पामगढ़ विधानसभा से विधायक जिताकर विधानसभा भेजें और सरकार में विधायक की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के हक की बात कही जिसमें कहा कि क्षेत्र के बड़े-बड़े नेता अपना काम तो रायपुर दिल्ली जाकर करा लेते होगें।लेकिन क्षेत्र में विधायक नहीं होने के कारण कार्यकर्ताओं के काम रुक जाते है अगर क्षेत्र में विधायक रहेगा, तो सभी कार्यकर्ताओं के काम भी ससम्मान होंगे।
कांग्रेस सरकार के द्वारा किये गए कार्यो को कार्यकर्ताओं को बताया
अपने-अपने संबोधन के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, AICC के सचिव राजेश तिवारी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल सभी ने कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो, धान का समर्थन मूल्य, छत्तीसगढ़ में नए जिलों के स्थापना,100 नई तहसीलों का स्थापना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और पामगढ़ विधानसभा से इस चुनाव में विधायक जीताने की कार्यकर्ताओं से अपील किया। डॉ चरणदास महंत कार्यक्रम में पहुंचे थे, लेकिन जैजैपुर के कार्यक्रम के दौरान भीग जाने से स्वास्थ्यगत कारणों से सभा को संबोधित नहीं कर पाए। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने किया एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में श्रम मंडल के सदस्य हरप्रसाद साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, नपं अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी, अभय नारायण राव, संदीप यादव ब्लॉक अध्यक्ष नवागढ़ शत्रुघ्न दास महंत सहित बूथ अध्यक्षगण और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने वालो में गोरेलाल बर्मन, अजय दिव्य, शकुंतला खरे, देव खोटेल, नीरज खूंटे, राजेश भारद्वाज, टिकेश्वर जांगड़े, रवि परसराम भारद्वाज, सरोज सारथी, घासीराम चौहान, पप्पू बघेल, शेषराज हरवंश, पुष्पा पाटले, दीपेंद्र लहरे, संतोषी मनोज रात्रे, किरण भारती अंनत, राकेश दिनकर सहित अन्य दावेदार भी मौजूद रहे।