Pankaj Kurre@News Dastak पामगढ़ | आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला सड़क पर उतरकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। शनिवार को पामगढ़ में उड़नदस्ता टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान कुछ गाड़ियों से पार्टी संबंधित प्रचार सामग्री जप्त की गई। जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेशानुसार पामगढ़ के उड़नदस्ता टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान पामगढ़ के अंबेडकर चौक पर दो स्कॉर्पियो वाहन से झंडा पम्पलेट जप्त किया गया। दोनों स्कॉर्पियो वाहन को सामग्री समेत जप्त कर पामगढ़ थाना को सुपुर्द किया नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया।
जिसमे एक स्कॉर्पियो वाहन क्र . CG 09 JA 1674 में गाड़ी पामगढ़ से अकलतरा जा रही थी, गाड़ी में बसपा का झंडा लगा हुआ था और गाड़ी के अंदर बहुजन समाज पार्टी का 125 नग झंडा वहीं दूसरे स्कार्पियो सरसींवा से बिलासपुर जा रही वाहन क्र . CG 13 AJ 2855 से भाजपा का परिवर्तन यात्रा वाला लगभग 500 नग पंपलेट जप्त किया गया। फिरहाल इस पूरे मामले में उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों के द्वारा आचार संहिता के नियम के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है।