Team@News Dastak रायपुर | छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है, सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव अंबिकापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। डोंगरगढ़ पंडरिया सहित कई विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों के टिकट पार्टी ने काट दिए हैं वही राजनांदगांव सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ चौकाने वाला फैसला लेते हुए चुनाव मैदान में गिरीश देवांगन को उतारा है।