News Dastak

PAMGARH : साड़ी से भरे अर्टिगा कार जब्त, एफएसटी टीम ने की कार्रवाई

Team@News Dastak पामगढ़। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सीमा क्षेत्रों एवं विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान पामगढ़ में कार सहित साड़ी और कपड़ा से भरे बैग में 425 नग जब्त की गई है। चुनाव आयोग द्वारा गठित एफएसटी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब परिवहन, नकदी व अन्य वस्तुओं पर उड़नदस्ता टीम के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। निगरानी के लिए गठित एफएसटी दल द्वारा पामगढ़ के अंबेडकर चौक पर चेकिंग के दौरान कार सहित साड़ी व कपड़ा 425 नग को जब्त किया गया।

उड़नदस्ता टीम के प्रभारी विभोर यादव ने बताया कि चेकिंग के दौरान अर्टिगा कार में कपड़ा परिवहन किया जा रहा था वाहनों के रेंडम चेकिंग में पूछताछ के दौरान उक्त वाहन में चालक मोहम्मद हबीब सेल्समैन चिरंजीवी सनदुआ निवासी रायपुर द्वारा बताया गया कि सैंपल के लिए शिवरीनारायण ले जाया जा रहा था । टीम द्वारा सेल्समैन को सामानों का बिल पेश करने कहा गया। लेकिन सेल्समैन के पास किसी भी तरह का वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर विधानसभा निर्वाचन को प्रभावित करने की आशंका होने पर कार सहित साड़ी व कपड़ा से भरी बैग में 425 नग कपड़ों को धारा 102 अंतर्गत जब्त किया गया। टीम द्वारा जब्त कार वाहन एवं साड़ी को अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना पामगढ़ को सौंप दिया गया है।

News Dastak
Author: News Dastak

Leave a Comment

The specified slider is trashed.

error: Content is protected !!