Team@News Dastak गुरसिया पोडी उपरोड़ा | दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ग्रामीण खेल व बुजुर्गों के बीच समन्वय- समानता का संदेश देने विभिन्न खेलों और मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से हाथ धोने की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने का संदेश देने 6 नवंबर 2023 दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के पोडी उपरोडा विकासखंड के ग्राम भूलसीडीह में स्वच्छता मेला का आयोजन किया गया ।
मेले में 4 से 85 वर्ष तक के सभी उम्र के लोगों के लिए मज़ेदार, जीवंत और इंटरैक्टिव खेलों की एक श्रृंखला थी । गांवों के साथ रस्साकशी, महिलाओं का कब्बड्डी,बॉल पिरामिड, अंताक्षरी, नृत्य प्रतियोगिताएं जैसे विभिन्न खेल बड़े उत्साह के साथ आयोजित किए गए। पूरा आयोजन एक आम ग्रामीण मेले जैसा उत्सव जैसा लग रहा था।
उम्र/जाति/लिंग संबंधी बाधाओं को पार करते हुए 160 से अधिक ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में हाथ धोने के लिए अपनाए जाने वाले आदर्श चरणों के साथ-साथ इसके महत्व के बारे में बताया। कबड्डी प्रतियोगिता में नीरा दीदी की टीम विजय रही, वही रस्सी खींच प्रतियोगिता में भूरी दीदी की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया, डांसिंग बाल प्रतियोगिता में श्रीमती पर्वतीय दीदी विजय रही बच्चों की कबड्डी प्रतियोगिता में सुमित की टीम विजय रही सभी विजय टीम और प्रतिभागियों को श्रीफल और कलम पेन प्रदान कर उनका सम्मान और उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन चेन्नई स्थित एस. आई. एफ. ई. एल. (एस. एम. फाउंडेशन फॉर इक्वेलिटी, फ्रेटरनिटी एंड लिबर्टी) रोटरी क्लब ऑफ मद्रास नॉर्थ चेन्नई एवं अक्षर समाजसेवी संस्था जांजगीर-चांपा एवं जन विकास परिषद अनुसंधान संस्थान कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. यह संगठन विभिन्न खेलों और मनोरंजन कार्यक्रमों के माध्यम से हाथ धोने की स्वच्छता के बारे में जागरूकता WASH (जल, स्वच्छता और स्वच्छता)फैलाने के लिए ग्रामीण भारत में काम करता है।”लोगों की खुशी में दिव्यता देखना” के आदर्श वाक्य से प्रेरित, एसआईएफईएल का मानना है कि उत्सव मनाने के लिए किसी कारण की आवश्यकता नहीं है, और नियमित आधार पर मजेदार टीम बिल्डिंग गेम्स और मनोरंजन कार्यक्रमों के माध्यम से, भारत भर में सबसे अधिक सामाजिकृ रूप से पिछड़े क्षेत्रों में स्वच्छता जागरूकता फैलाना की मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अक्षर समाजसेवी की मुख्य कार्यपालिका चंद्रकुमारी जन विकास परिषद अनुसंधान संस्थान से मनोज जांगड़े ,सामाजिक कार्यकर्ता अमृता मरकाम चांद सिंह मीरा दीदी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।