Team@News Dastak पामगढ़ | जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपने पिता स्व अजीत जोगी के तर्ज में हेलीकॉप्टर से छत्तीसगढ़ के कई विधानसभो में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं। मंगलवार को अमित जोगी पामगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत रसौटा पहुंचे। जहां पार्टी के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजनों से हेलीपैड पर मुलाकात कर अभिवादन स्वीकार किया। हेलीपैड से मेला ग्राउंड गुरु घासीदास बाबा के बने जैतखाम पर मत्था टेक मंच पर पहुंचे।
जोगी आम सभा को संबोधित करते 10 कदम गरीबी खत्म का नारा देते हुए अपने पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा और कांग्रेस सरकार के 36 वादों में से एक शराबबंदी वादे को लेकर घेरा, कहा कि कांग्रेस गंगाजल लेकर शपथ लेने के बाद भी प्रदेश में शराबबंदी नही की। बल्कि गांवों में विकास की जगह शराब की गंगा बहने लगी है। 5 साल कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम की है। इससे पूर्व कि सरकार ने भी जनता को लूटने का काम किया । उन्होंने अपने संबोधन में पामगढ़ के पार्टी के प्रत्याशी को पामगढ़ का शान बताया और उपस्थित जनसमूह से जिताने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।