Team@News Dastak रायपुर | प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्तता पाए जाने के कारण लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और जांजगीर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रेमचंद जायसी को पार्टी ने निलंबित कर दिया गया है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण, कारण बताओ नोटिस दिया गया था जिसका संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने के कारण प्रेमचंद जायसी, उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है।