Team@News Dastak पामगढ़। जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष मनीष सिंह चंदेल के खिलाफ 21 सदस्यों ने हस्ताक्षर कर कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव लाने पत्र सौंपा है। अभी अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक होनी तय नहीं हुई है। जनपद सदस्यों का कार्यकाल लगभग चार साल पूरा हो गया है।
पामगढ़ जनपद पंचायत में कुल 24 सदस्य निर्वाचित होते है इसमें से 21सदस्यों ने बुधवार को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में कहा है कि जनपद अध्यक्ष 15वें वित्त की राशि अधिकारी से मिलीभगत कर बंदरबांट, सदस्यों को विश्वास में लिया बगैर सदन की कार्रवाई करना अपने खुद के निजी वाहन का जनपद पंचायत से वाहन व्यय लेना सहित विकास कार्यों के लिए गंभीर नहीं हैं। एंव उनका व्यवहार भी सही नहीं है। इस वजह से जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष पर विश्वास नहीं रहा। इस वजह से अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं।
बुधवार को 21 जनपद सदस्यों ने जिला कलेक्टर से मिलकर पामगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन सौंपा हैं।