Team@News Dastak पामगढ़। जनपद पंचायत पामगढ़ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज सोमवार को अध्यक्ष के अविश्वास पर मतदान हुआ. अध्यक्ष को जहां मतदान में हार का सामना करना पड़ा, मतदान में अविश्वपास प्रस्ताव के पक्ष में 17 और विपक्ष में महज 03 मत मिले. इस तरह से जनपद पंचायत पामगढ़ अध्यक्ष ने अपना कुर्सी नही बचा पाया।
पामगढ़ में कुछ दिनों से राजनीति गरमाई हुई है. जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जिस पर आज मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में अविश्वपास प्रस्ताव के पक्ष में 17 और विपक्ष में महज 03 मत मिले. इस तरह से जनपद पंचायत पामगढ़ अध्यक्ष राजकुमार पटेल अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब नही हों पाए। वहीं अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान मंगलवार को होगा ।
बता दें कि जनपद में कुल 24 सदस्य शामिल है. जिसमें आज अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान पर 24 में 20 सदस्य उपस्थित 4 अनुपस्थित थे।