पामगढ़- विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोसला के छात्र छात्राओं एवम शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने उज्ज्वल हरित भविष्य के लिए 250 से अधिक पोधों का रोपण किया गया।
“पेड़ हैं तो हम हैं” की थीम पर विद्यालय प्रांगण में करंज,गुलमोहर,नींबू, पपीता,आम,मुनगा, नीम ,जामुन आदि विभिन्न छायादार एवम फलदार पौधे लगाए गए। जिला सँगठन आयुक्त (गाइड)सुमन लता यादव मैडम और विद्यालय के प्राचार्य बी पी एस बंजारे ने भी स्वयं गड्ढे खोद कर पौधे लगाए। इस अवसर पर खेल प्रभारी बी के टण्डन, एल पी यादव,डी दिनकर आदि स्टॉफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।