News Dastak Team- बस्तर संभाग में स्थित चित्रकूट जलप्रपात के ऊपर से एक नाबालिग लड़की ने छलांग लगा दी, हालांकि महिला खुद से ही तैरकर टूरिस्टों को घुमाने वाले नाव में सुरक्षित निकल आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।
बताया जा रहा हैं कि यह लड़की लोहंडीगुड़ा की हैं और चित्रकूट के किसी होटल में काम करती है और किसी से आपसी विवाद के चलते महिला ने चित्रकूट के जलप्रपात के ऊपर से कूद गई।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जलप्रपात के ऊपर महिला खड़ी हैं। वहां पर मौजूद पर्यटकों ने दूर से चिल्ला कर महिला को कूदने से मना कर रहे है,लेकिन महिला किसी की नहीं सुनी और लगा दी छलांग। छलांग लगाने के बाद महिला ने तैरकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। इस दौरान चित्रकोट में टूरिस्टों को घुमाने वाले वोट चालक ने महिला की जान बचाई। बताया जा रहा हैं,महिला की स्थिति सामान्य हैं।