Pankaj Kurre@News Dastak पामगढ़। पामगढ़ में आज सुबह दो बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गया. इस सड़क हादसे में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है, घायलों में एक युवक का पैर टूट गया, दूसरे यूवक के सिर पर गंभीर चोट है और तीसरे युवक का कंधा फ्रेक्चर हों गया है । घायलों को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां तीनों युवक की स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिवरीनारायण-बिलासपुर मुख्यमार्ग में पामगढ़ थाना क्षेत्र के चंडीपारा के पास दुबट्टा मोड़ में आज सुबह 7 बजे के करीब दो बाइक की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार 3 युवक जमीन पर गिर पड़े, घटना में दो बाइक में 3 युवक सवार थे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसा इतना जोरदार था कि दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए । खबर लिखे जाने तक घायलों में दो युवक पचरी के बताए जा रहे हैं जबकि तीसरा युवक चेन्नई के रहने वाला बताया जा रहा है।
बीती रात भी पुराना सोमवारी बाजार चौंक में हुआ था हादसा
बता दे कि बुधवार की देर शाम पामगढ़ के पुराना सोमवारी बाजार बहोरिक लाल चौक के पास दो बाइक की आपस में भिड़त हो गई थी जिसमें चार लोग घायल हुए थे । जिन्हें संकल्प शिविर शिवरीनारायण से लौट रहे पामगढ़ के कुछ युवाओं ने अपने कार में भरकर पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद पामगढ़ निवासी विजय डहरिया के सिर पर गंभीर चोट लगने से उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया । जबकि घटना में तीन युवक को मामूली चोट आई जिनका इलाज पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में राजकुमार बंजारे, प्रांजल मिरी ,अरविंद लहरे, अमित दुर्गेश, मनीष निर्मलकर सहित सौरभ बंजारे ने मदद की।
पामगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रहे हैं सड़क हादसे
पामगढ़ क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहा है रोजाना कहीं ना कहीं इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हो रहा है, जिसका मुख्य कारण लोगों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाना और नौसिखिए नाबालिगों द्वारा गाड़ी चलाना भी है। यही सड़क दुर्घटना की प्रमुख वजह बन रही है। खासकर शाम ढलते ही लोग शराब के नशे में वाहन चलाते हैं। जिसके कारण दुर्घटना के शिकार होते हैं। ऐसी घटना में कई लोगों की जान भी चली गई है। अधिकतर केस में यह पाया गया कि लोग शराब के नशे में थे, जिसके कारण दुर्घटना के शिकार हुए। लेकिन यातायात विभाग लगातार कार्रवाई नहीं की जा रहीं है। यदि लगातार अभियान जारी रहे तो निश्चित ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी।